पटनाः लोकसभा चुनावों के बीच सुशील मोदी के आरोप पर तेजस्वी यादव ने जमकर पलटवार किया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशली मोदी को सृजन चोर बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी मानसिक दिवालिएपन की पराकाष्ठा लांघ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भी 'राफेल चोर' कहकर घेरा.


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ''सृजन चोर सुशील मोदी हार देख बौखला गए हैं. मानसिक दिवालिएपन की पराकाष्ठा लांघ कर कह रहे है लालू जी संघ से मिले हुए है. अरे, लालू जी वो है जिन्होंने संघियों की आंखों में उंगली डाल बिगड़ैल बलवाई संघियों की नाक में रस्सी पिरोई है. कोई और बहाना खोजों, राफेल चोर के गोतिया भाई सृजन चोर!''





तेजस्वी ने कहा, ''सृजन चोर जी, लालू जी ने संघ की घृणित नफरती राजनीति को बिहार में पांव पसारने नहीं दिया. आडवाणी जी को नकेल डाल उनकी उन्मादी यात्रा को रोका. 15 वर्ष में एक भी दंगा होने नहीं दिया! खानदानी चोर साहब, हार की बौखलाहट में आपकी कुतर्कों से परिपूर्ण मूर्खता पर ठहाके लगा लोग हंस रहे हैं''





बता दें कि आज सुबह एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सुशील मोदी ने लालू यादव पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि वह अपने स्वार्थ के लिए पांव पकड़ सकते हैं गिड़गिड़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लालू यादव बीजेपी से सहयोग लेने में परहेज नहीं करते हैं.


सुशील मोदी ने कहा था, ''साल 1973 में लालू यादव पटना यूनिवर्सिटी में मिली जीत के बाद आरएसएस को धन्यवाद देने संघ कार्यालय गए थे. साल 1974 में और 1977 में संघ की उन्होंने मदद ली थी.''


चारा घोटाला मामले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था, ''लालू यादव अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास मदद के लिए भेजा था.'' सुशील मोदी के मुताबिक, ''प्रेम गुप्ता ने जेटली से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर सीबीआई चार घोटाला मामले में अपील न करे तो वह नीतीश की सरकार गिरा देंगे. 24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज बिहार में कर देंगे.''


बता दें कि राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


सुशील मोदी का दावा, लालू ने जेटली से मांगी थी मदद, बदले में 24 घंटे में नीतीश सरकार गिरा देने का किया था वादा


सुशील मोदी का दावा, लालू यादव ने जेटली से मांगी थी मदद, बदले में नीतीश सरकार गिराने का किया था वादा