एसपी-बीएसपी से गठबंधन की अटकलों पर तेजस्वी ने लगाया विराम, कहा- लालू करेंगे फैसला
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी दर-दर भटक रहे हैं. उनको समझ आ गया है कि 2010 और 2014 में इनकी जो स्थिति थी उससे भी बदतर होनी है.
पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच गठबंधन के एलान के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में ये चर्चा होने लगी कि तेजस्वी यादव एसपी-बीएसपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं और आरजेडी यूपी में दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है. इतना ही नहीं ये भी चर्चा होने लगी कि एसपी और बीएसपी के एक-एक कैंडिडेट बिहार में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. अब तेजस्वी यादव ने खुद इस अटकलों पर स्थिति साफ की है.
तेजस्वी यादव का बयान
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात करने गए थे. गठबंधन की अटकलों को उन्होंने फिलहाल खारिज कर दिया और कहा कि यूपी में आरजेडी के चुनाव लड़ने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करेंगे. वो जो कहेंगे वही होगा लेकिन फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन जो भी बीजेपी को हराएगा हम उसका सहयोग करेंगे. बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात की थी और आज उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की.
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत
अब इसपर एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी अपनी सीटों की अदलाबदली करना चाहती है, कर लें लेकिन बिहार में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए कम से कम 35 सीटें जीतेगी. आरजेडी का न बिहार और न ही यूपी में कुछ होने वाला है. चिराग पासवान ने नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले बिहार को तो संभाल लें, पहले यहां तो खाता खोल लें जहां उनकी पार्टी का आधार है.
बीजेपी ने आरजेडी पर साधा निशाना
वहीं बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी दर-दर भटक रहे हैं. उनको समझ आ गया है कि 2010 और 2014 में इनकी जो स्थिति थी उससे भी बदतर होनी है. कहीं भी भटक लें, दर-दर की ठोकरें खा लें, जिसको भी मनाना है मना लें, इस देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की तरफ देख रही है. मंच पर उनके साथ भीड़ इकट्ठा होगी लेकिन जनता की भीड़ तो एनडीए के साथ ही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी कहीं भी जाकर सीटों की अदलाबदली कर लें लेकिन बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की ही जीत होगी. अगर तेजस्वी को लगता कि आरजेडी की इतनी हैसियत है कि वो सभी 40 सीटों पर लड़ सकती है तो दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती. वो जानते हैं कि नतीजे क्या होने वाले हैं इसीलिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी इस स्थिति में नहीं है कि 2019 में एनडीए का मुकाबला कर सके. एनडीए इतना मजबूत है कि किसी की कुछ नहीं चलेगी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने क्या कहा?
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ये लोग महाठगबंधन बनाने का काम कर रहे हैं. लोगों का ठगने का काम कर रहे हैं. ये लोग केवल गंदी राजनीति करना जानते हैं. ये सभी कुकुरमुत्ता की जाल की तरह हैं. सभी दमा के मरीज हो गए हैं, खांसते-खांसते कोई हिन्द महासागर में समा जाएगा तो बंगाल की खाड़ी में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित करेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में कांग्रेस को गठबंधन से अलग रखने पर कांग्रेस की दुर्गति तो होनी ही है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को जन्म दिया. कांग्रेस और आरजेडी ने अपराधियों का राजनीतिकरण किया और राजनीतिज्ञों का अपराधीकरण किया. ऐसे लोग बिहार या देश में कहीं भी 'ठगबंधन' बना लें. तेजस्वी यादव बऊआ हैं, ये कुछ भी कर लें, कोई असर नहीं होगा. गरीबों को आरक्षण देने पर इनको दर्द हो गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना रखते हैं.