पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का हालचाल जानने देर शाम पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से राज्य में दो केंद्रीय विद्यालयों के लिए जमीन आवंटित करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग के पूरी नहीं होने के बाद अभी वह आमरण अनशन कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


आरएलएसपी चीफ से मुलाकात करने के बाद बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की इस हालत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उन्होंने सवाल किया कि बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को आप कैसे नाजायज बता सकते हैं जबकि इसके खुलने से राज्य के लोगों और उनके बच्चों को फायदा मिलेगा. आरजेडी नेता ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है तब आखिरकार सरकार इस फैसले को लेकर सहमति क्यों नहीं दे रही है.


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बयान, कहा- लालू को अपने किए की सजा मिली


तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके मंत्री सिर्फ गाड़ी के आगे बोर्ड लगा कर घूमने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि काम करने का सारा अधिकार सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास ले रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री के पास कुछ भी करने का अधिकार नहीं है. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सिर्फ तानाशाही की राजनीति करने पर उतारू हैं.


साध्वी प्रज्ञा के बयान पर भी तेजस्वी यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के गोडसे वाले बयान पर भी नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं जागती है. इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा को शुक्रवार शाम जिला प्रशासन और पुलिस के संरक्षण में अस्पताल ले जाया गया. इसकी सूचना पाते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित आरएलएसपी के समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस को घेर लिया और सड़क पर लेट गए. सड़क पर समर्थकों के इस प्रदर्शन से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.


देश में सिमटती बीजेपी आई हरकत में, यूपी में संगठन और जनता पर पकड़ बनाने की कवायद तेज


इस कारण आम लोग कई घण्टों तक हलकान और परेशान रहे. ऐसी परेशानी लोगों को पटना के मिलर स्कूल से लेकर इनकम टैक्स और डाकबंगला तक हुई. इससे पहले पटना के सिविल सर्जन राजेश्वर चौधरी और जिला प्रशासन की काफी मिन्नत के बाद उपेंद्र कुशवाहा अस्पताल जाने को तैयार हुए थे. आपको जानकारी दें कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इस कारण उनकी तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.