पटना: सीबीआई विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कोलकाता जा रहे हैं. ममता से तेजस्वी की मुलाकात रात करीब 8 बजे हो सकती है. तेजस्वी वहां ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठेंगे. बता दें कि रविवार को अपने ट्वीट में उन्होंने ने कहा था कि वह कोलकाता जा सकते हैं.


कल जब ममता धरने पर बैठीं तब तेजस्वी ने उनका समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा. अगर अब भी CBI बीजेपी के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे. लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं.’’





वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी ममता का समर्थन किया. अपने एक ट्वीट लिखा,'' ''देश का आम आवाम बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती सीबीआई के ख़िलाफ़ है. हम ममता बनर्जी जी के साथ खड़े हैं. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.''


शारदा चिटफंड घोटाला: 3 से 4 हजार करोड़ रुपये की लूट का है मामला, जानिए- 2013 से शुरू हुई जांच की पूरी कहानी


जानिए- कौन हैं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, जिनके लिए ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं


यह भी देखें