पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि वे गरीब लोग जिन्होंने बाढ़ में अपने घर खो दिए वे नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज कैसे दिखाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि ये सिर्फ मुसलमानों का सवाल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आधार एक प्रूफ नहीं है तब सरकार ने इसे बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए क्यो कहा?


तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, ''यह सिर्फ मुसलमानों का सवाल नहीं है. बाढ़ में अपने घरों को खो चुके गरीब लोग अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज कैसे दिखाएंगे? जब मीडिया किशनगंज के बारे में बात करता है, तो इसे एक अलग चश्मे से देखा जाता है. मैं कल गया में गया, लेकिन किसी ने उस बारे में सवाल नहीं पूछा.''


आरजेडी विधायक फराज फातमी ने NRC के खिलाफ तेजस्वी की रैली पर उठाए सवाल, नीतीश को बताया सबसे बड़ा चेहरा


बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से कहा, ''मेरे पास तीन बिंदू हैं. अब तक, पासपोर्ट के साथ नागरिकता साबित की जा सकती थी. दूसरी बात, अगर आधार प्रमाण नहीं है, तो सरकार ने इसे बैंक खातों से जोड़ने का निर्देश क्यों दिया? तीसरा, अगर वोटर आईडी कार्ड नागरिकता साबित करने की कसौटी नहीं है तो मोदी जी देश के प्रधानमंत्री कैसे हैं?''


वहीं मकर संक्रांति को लेकर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सभी के लिए एक नया साल है. हमने पहले भी चुरा खाया था. हमें लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और जल्द ही वह बाहर आएंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल रांची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.


यह भी देखें