बड़े भाई तेजप्रताप को तेजस्वी ने बताया 'कृष्ण', जन्मदिन की बधाई दी और साथ में मिलकर केक काटा
जाहिर है कि तेजप्रताप यादव खुद को 'कृष्ण' अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'अर्जुन' बताते रहे हैं. उनका कहना है कि वो तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाने में जुटे हुए हैं.
नई दिल्ली: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज 30 साल के हो गए. उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे बड़े भाई कृष्णा को जन्मदिन की बहुत बधाई. वे सबसे बढ़िया इंसान हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''मेरे 'कृष्णा' बड़े भाई तेजप्रताप यादव को जन्मदिन की बहुत बधाई. मैंने अबतक जितने लोगों को जाना है उनमें वे सबसे बढ़िया इंसान है. ढेर सारी खुशी और प्यार.''
Wishing a very Happy Birthday to my “Krishna” elder brother @TejYadav14 Bhai, one of the sweetest person I’ve ever known.” Wishing abundant happiness, love and life! pic.twitter.com/jC5HKuF4Ib
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 16, 2019
बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी को 'अर्जुन' बताते रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि वे तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि इनसब के बीच इस बार वे अपनी पार्टी के खिलाफ ही बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. जहनाबाद और शिवहर सीट पर पार्टी की ओर से दिए गए उम्मीदवार को लेकर वह नाराज हैं. अपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिए जाने से भी वे बेहद नाराज हुए थे.
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ''आज मेरे भाई का जन्मदिन है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. जब मैं चुनाव प्रचार करके लौटूंगा तब उनसे मिलने जाउंगा.'' तेज प्रताप यादव जन्म दिन अपने सरकारी आवास पर मना रहे हैं. तेज प्रताप यादव पिछले साल अपना जन्मदिन पटना के यारपुर की दलित बस्ती में गरीब और दलित बच्चों के साथ मनाया था. उस दौरान तेजप्रताप ने दलित बच्चों के साथ केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया था.