लखनऊ: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को संकेत दिया कि विपक्ष के अंदरूनी मतभेदों का आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उसकी एकजुटता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश के एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘ हमारा मकसद बीजेपी को हराना है. सभी ने देखा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को हराने में एसपी और बीएसपी ही काफी साबित हुई हैं.‘‘
बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने कहा ‘‘आपने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी यह बयान देखा होगा कि वह गठबंधन में हों या ना हों, बीजेपी को सीटें नहीं मिलेंगी. बस, यही काफी है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हम अलग नहीं हैं.....वे यहां (उप्र में) जीतेंगे, हम वहां (बिहार में) जीतेंगे. एक ही बात है.‘‘ बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. यह पूछे जाने पर कि अगले लोकसभा चुनाव में कौन किसके लिए प्रचार करेगा, तेजस्वी ने कहा कि जिसे भी जरूरत होगी वह उसके लिये प्रचार करने उत्तर प्रदेश और बिहार में जाएंगे.
यह भी देखें