नई दिल्ली: बिहार में सियासी दलों के बीच पोस्टर वार जारी है. आरजेडी की तरफ से बुधवार को लगाए गए एक पोस्टर में तेजस्वी प्रसाद यादव को 'राम' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दस सिर वाले 'रावण' के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर को कांग्रेस ने अनुचित बताया. अब इसपर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वे ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करते हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''मैं ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करता लेकिन साथ-साथ नीतीश जी को भी यह सोचना होगा की आज लोगों को उनपर इतना ग़ुस्सा क्यूँ है? क्या कारण है? उन्हें अंतरात्मा से जवाब माँग आत्ममंथन करना होगा की उन्होंने जनता के साथ क्या-2 वादाखिलाफ़ियाँ की है. उन्हें जनता के ग़ुस्से पर चिंतन करना चाहिए.''
गौरतलब है कि पटना शहर के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी के प्रदेश मुख्यालय और 5 देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी के सरकारी आवास के पास आरजेडी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आनन्द भगत की तरफ से लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी को 'राम' और नीतीश को 'रावण' के रूप में दिखाया गया. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया कि बिहार में आरजेडी शासन काल कानून के शासन के अभाव के रूप में जाना जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति उनका अपमान उनके अपने चरित्र को एकबार फिर प्रतिबिंबित करता है.
इससे पहले एक पोस्टर में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 35 हवाई अड्डों के नाम बताने और राफेल के दाम बताने पर पांच करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा का एलान किया.