नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की चर्चित हस्तियों से ये अपील की थी कि वे लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए देश के कई नेताओं से ये अपील की थी. अपने इस संदेश में ट्विटर पर पीएम ने बिहार में विरोधी दल के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी टैग किया था. अब तेजस्वी यादव का जवाब आया है.


तेजस्वी यादव ने अपने जवाब में पीएम मोदी पर तंज किया. उन्होंने ट्वीट किया, '''शुक्रिया सर! वही कर रहा हूं और इससे ज्यादा करूंगा. एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कैंडिडेट की कर्तव्यबद्धता होती है कि वो वोटरों से किए गए वादे को पूरा करे. लोगों ने आपको शानदार संख्या दिए लेकिन आपने जो लंबे वादे किए थे वे अभी तक पूरे नहीं हुई जिससे वे बेरोजगार और त्रस्त हैं. कृपया मंथन करें.''





तेजस्वी के अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायवती, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन से भी ये अपील की थी कि वे लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें.


बिहार की लोकसभा की 40 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें