पटना: तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह एससी/एसटी और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को खत्म करने के केंद्र सरकार के 13 सूत्री रोस्टर के खिलाफ आवाज न उठाने के लिए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार आरक्षण खत्म करने की भारतीय जनता पार्टी की गहरी साजिश में शामिल रहे हैं. अगर आप रोस्टर के खिलाफ नहीं बोलते हैं और आरएसएस का भगवा जामा पहनते हैं तो आपको इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा..और प्रधानमंत्री बनाया जाएगा."
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राज्य के दरभंगा जिले से शुरू हुई अपनी 'बेरोजगारी हटाओ और आरक्षण बढ़ाओ' यात्रा से पहले यह टिप्पणी की. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने दिल्ली में संसद परिसर में 13-सूत्री रोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अपना समर्थन दिया. पिछले सप्ताह तेजेस्वी ने दिल्ली में 13 सूत्री रोस्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
इस दौरान तेजस्वी ने कहा था कि आरक्षण, आय में सुधार करने की योजना नहीं है बल्कि पिछड़ी जातियों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने की नीति है. उन्होंने जनसंख्या के अनुसार ओबीसी के आरक्षण में वृद्धि की मांग की. तेजेस्वी के पिता लालू यादव ने इसे (रोस्टर) एससी/एसटी और ओबीसी को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए 'जातिवादी नीति' करार दिया है.
यह भी देखें