पटना: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इस रिजल्ट का अनुमान नहीं था. जिनकी सबा में दो सौ से तीन सौ लोग आते थे वे चुनाव जीत गए. उन्होंन कहा कि एकजुट रहकर जनता के बीच जाएंगे. लोगों की लड़ाई और उनके मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से कोई शामिल नहीं हुआ.
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में उन्हें बुलाया गया है. उधर बड़े भाई तेजप्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, उनकी बातों पर गौर किया जाएगा. तेजप्रताप ने ट्वीट किया था कि जिन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर शक है उन्हें आरजेडी छोड़ देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी को एक एक चिट्ठी भी लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘’मैंने बार बार आपको इर्द गिर्द के लोगों से सावधान रहने को बोला.’’ वहीं कल होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है.
गौरतलब है कि बिहार में सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ने वाली आरजेडी इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी. आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी. महागठबंधन में कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब रही. बाकी बची 39 सीटें एनडीए के खाते में गई.