पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी में सब लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. अपने बड़े भाई तेजप्रताप के हालिया बयान पर उन्होंने कहा कि उनका बयान पार्टी के संगठन को मज़बूत करने के लिए था. कुछ लोगों ने तेजप्रताप से शिकायत की थी कि छात्र आरजेडी को तवज्जो नहीं दी जा रही, उसी को लेकर तेजप्रताप जी ने ऐसा बयान दिया होगा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप जी ने कंफ्यूजन में ऐसा बयान दिया था.
क्या आप तेजप्रताप को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाएंगे?
क्या आप कभी तेजप्रताप के लिए बलिदान देंगे, क्या कभी उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाएंगे, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ''पार्टी जो ज़िम्मेदारी देती है उसे निभाना होता है.'' क्या तेजप्रताप आरजेडी के अगले अध्यक्ष होंगे, इसपर तेजस्वी ने कहा कि ये सवाल तो जेडीयू से पूछना चाहिए कि नीतीश कुमार के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. जिसे आरजेडी अध्यक्ष बनना होगा वह बनेगा.
तेजस्वी ने कहा, ''ये कोई मुद्दा ही नहीं था कि लालू जी या राबड़ी जी को हमारे साथ बैठकर बात करनी पड़े. कुछ लोग अपनी मानसिक संतुष्टि के लिए ऐसा जताने की कोशिश कर रहे हैं कि भाई-भाई में लड़ाई है. तेजप्रताप ने हमेशा कहा है कि वे कृष्ण की भूमिका में होंगे और मैं उनका अर्जुन होऊंगा.''
बिहार बोर्ड के नतीजों पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड के नतीजों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा है और फिर उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं. मेरी मांग है कि छात्रों के लिए कैम्प लगाया जाए ताकि उनका साल ख़राब न हो. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि घूस लेकर छात्रों को पास और फेल किया जा रहा है.
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह (हॉस्टल) मामले में बिहार की नीतीश कुमार सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि शायद ही वहां कोई बच्ची बची होगी जिसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ होगा. सरकार आरोपियों को बचा रही है. बच्चियों को अफ़सरों और नेताओं के यहां भेजा जाता था.