नई दिल्ली:कहा जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से बतौर महागठबंधन उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. इससे जुड़े सवाल पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये संसदीय बोर्ड तय करेगा. अभी महागठबंधन बनाने की जरुरत पर बल है. उन्होंने कहा कि 2019 का मुकाबला मंडल, आंबेडकर और गांधी वर्सेज गोडसे और गोलवलकर में होगा.
दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ‘समकालीन राजनीति में युवाओं की भूमिका’ नाम के कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता मनोज कुमार झा सहित दूसरे लोग भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जैसे युवाओं को देश की हालत को देखते हुए संघर्ष करने की जरुरत है ताकि संविधान और देश को बचाया जा सके. उन्होंने जोर दिया कि युवाओं को राजनीति से जुड़ना चाहिए और डिसीजन मेकिंग में भाग लेना चाहिए. युवाओं में सवाल करने के लिए पॉलिटिकल जागरुकता होना जरूरी है.
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पता होता कि चाचा इतने डरपोक हैं तो उनके साथ महागठबंधन नहीं करते. अपने पिता लालू यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘’मेरे पिता के खिलाफ साजिश की गयी लेकिन उसके बावजूद उन्होंने समझोता नहीं किया. मेरे पिता शेर हैं. जितना सताया जा रहा है उतना मजबूत हो रहे हैं. हमने जब सवाल पूछा तो हमपर मुकदमे हुए.’’
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंन कहा, ‘’वे न्यू इंडिया की बात करते हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि पकौड़ा बेचिए. हर साल दो करोड़ नौजवान पकौड़ा बेचेंगे तो खाएगा कौन. लोगों का माइंडसेट हाइजैक करने के लिए मार्केटिंग का सहारा लिया जा रहा है. आज पूरे विश्वविद्यालय में आरएसएस के लोगों को बैठाया जा रहा है. वे बड़बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी हैं.’’