तेजस्वी ने महागठबंधन में अनंत सिंह की एंट्री पर लगाया बैन, कहा- 'बैड एलिमेंट' को जगह नहीं
बीते कुछ दिनों में अनंत सिंह ने लालू यादव की तारीफ में कई कसीदे पढ़े थे. जिसके बाद ये माना जा रहा था कि वो जल्दी ही महागठबंधन में शामिल हो सकते है. लेकिन तेजस्वी ने अनंत सिंह की एंट्री बैन कर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
पटना: मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन से उम्मीदवारी की बाट जोह रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. आरजेडी नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में अनंत सिंह की एंट्री पर बैन लगा दिया है. तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में अनंत सिंह की एंट्री का कोई सवाल ही नहीं है.
तेजस्वी ने अनंत सिंह की एंट्री पर लगाया बैन
दरअसल बीते मंगलवार को ही दिल्ली से पटना लौटे बाहुबली विधायक अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था. अनंत सिंह ने उसी दिन मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. अनंत सिंह के इस एलान पर खूब सियासी घमासान मचा. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने पहले तो अनंत सिंह का स्वागत किया, लेकिन फिर मामला बिगड़ता देख अपने बयान पर सफाई दी.
अनंत सिंह महागठबंधन में आने के लिए किस कदर बेताब थे उसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, बीते कुछ दिनों में अनंत सिंह ने लालू यादव की तारीफ में कई कसीदे पढ़े हैं. अनंत सिंह ने कहा कि लालू राज में वो सुरक्षित महसूस करते थे. जबकि नीतीश के शासन में तो उन पर दर्जनों केस लाद दिए गए. अनंत सिंह के रुख से ऐसा लग रहा था जैसे आरजेडी में उनकी किसी से बात हो रखी है.
हेलिकॉप्टर घोटालाः कांग्रेस का मोदी सरकार पर पलटवार, कहा-अगस्ता में भी चौकीदार दागदार निकला
हालांकि आज तेजस्वी ने साफ शब्दों में दो टूक कह दिया कि अनंत सिंह जैसे लोगों की उनकी पार्टी में न तो कोई जगह है और न ही कोई जरूरत. तेजस्वी ने कहा कि अनंत सिंह की विचारधारा उनकी पार्टी की विचारधारा के विपरीत है और वो 'बैड एलिमेंट' हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि जो समाजिक न्याय के विरोधी हैं, उनका आरजेडी में स्वागत नहीं है.
खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहते तेजस्वी
दरअसल सिर्फ मुंगेर ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में आरजेडी की पूरी राजनीति अनंत सिंह के खिलाफ ही टिकी हुई है. पिछले चुनाव में अनंत सिंह का विरोध कर लालू ने अपने वोटरों को गोलबंद करने में सफलता हासिल की थी. अब वही अनंत सिंह अगर आरजेडी में शामिल हो जाएंगे तो तेजस्वी की राजनीति ही संकट में आ जाएगी. तेजस्वी ये बात समझते हैं और यही कारण है कि उन्होंने सीधे शब्दों में महागठबंधन के दरवाजे अनंत सिंह के लिए बंद कर दिए हैं.
बीजेपी डूबता हुआ जहाज, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता- एसपी
अनंत सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर महागठबंधन उन्हें टिकट नहीं देता है तो वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के बेहद करीबी और मंत्री ललन सिंह के लड़ने की पूरी संभावना है. हालांकि अनंत सिंह और ललन सिंह के रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों ही एक-दूसरे के खास माने जाते हैं. अनंत सिंह पहले जेडीयू के भी विधायक रह चुके हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में लालू यादव के कहने पर महागठबंधन से अनंत सिंह का टिकट काट दिया गया था. लेकिन वो निर्दलीय लड़े और जीत हासिल की. फिलहाल जो स्थिति है उससे तो यही लगता है कि अनंत सिंह को 2019 में लोकसभा चुनाव निर्दलीय ही लड़ना पड़ेगा.
यह भी देखें: आख़िरकार प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी,बोली ये बड़ी बात