(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेजस्वी ने नीतीश को याद दिलाया पिछला बयान, पूछा- क्या अब भी मोदी को कोई हरा नहीं सकता?
आरजेडी नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार को उनका एक पुराना बयान याद दिलाते हुए पूछा कि क्या अब भी नरेंद्र मोदी को कोई हरा सकता है कि नहीं.
पटना: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है. उन्होंने चुनाव परिणाम पर नीतीश कुमार को उनका पुराना बयान याद दिलाते हुए पूछा है कि क्या अब भी नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला करने वाला कोई नहीं है. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 11, 2018
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को एक बार फिर पलटी मारने वाला करार दिया. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था,” मोदी जी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है” मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूँ, अब इस बारे में उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था,”मोदी जी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है”
मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूँ, अब इस बारे में उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी? — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 12, 2018
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल के शासन के बाद कांग्रेस ने वापसी की. वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की जोड़ी की जोड़ी ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका. रिजल्ट के बाद हालांकि अभी तक पार्टी ने किसी भी स्टेट के लिए सीएम पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. पार्टी में सीएम पद पर अभी विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
ऑक्सफोर्ड के उर्जित, MIT के राजन के बाद अब DU के शक्तिकांत बने RBI गवर्नर Result 2018: अगर यही नतीजे रहे तो BJP को 2019 में एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में 31 सीटों का होगा नुकसान देखें वीडियो-