नई दिल्ली: दिल्ली में नीतीश कुमार और अमित शाह की आज मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे पर बातचीत हुई. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने घोषणा की कि बीजेपी और जेडीयू बिहार में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में ही रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि रामविलास पासवान भी साथ में रहेंगे और मिलकर 2019 का चुनाव लड़ेगे. गुरुवार की रात अमित शाह ने एलजेपी नेता राम विलास पासवान से मुलाकात की थी.
इस बीच बिहार से बड़ी सियासी तस्वीर सामने आई है. बिहार के अरवल में तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात हुई. तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का न्यौता दिया. यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है. तेजस्वी यादव ने ये कहते रहे हैं कि कुशवाहा को अब एनडीए छोड़ देना चाहिए. हालांकि कुशवाहा ने इसे खारिज करते रहे हैं. कुशवाहा ये साफ कर चुके हैं कि 2019 में दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
बीते दिनों में सीट बंटावारे को लेकर आरएलएसपी की नाराजगी सामने आती रही. पार्टी ने तो यहां तक कह दिया कि वह बीजेपी की गुलाम नहीं है. सीट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरएलएसपी ने कहा था कि उसे महागठबंधन में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.