तेजप्रताप ने अपने आवास पर जमकर खेली होली, कहा- लालू की कमी हम पूरी करेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे पिता के नक्शेकदम पर होली मनाते दिखे.पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
![तेजप्रताप ने अपने आवास पर जमकर खेली होली, कहा- लालू की कमी हम पूरी करेंगे Tejpratap Yadav celebrated Holi On Lalu Style तेजप्रताप ने अपने आवास पर जमकर खेली होली, कहा- लालू की कमी हम पूरी करेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/10174152/89209560_226396831876091_4745617800389722112_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज अपने आवास पर लालू स्टाइल में होली खेली. इस दौरान तेजप्रताप यादव अपने पिता की कमी को पूरा करने की कोशिश करते हुए दिखे. उन्होंने सुबह 10 बजे अपने समर्थकों और मीडिया को बुलाया और जोगीरा गीत गाया. बीच-बीच में कुर्ता फाड़ होली खेलने का ऐलान भी किया. रंग, अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते नजर आए. उन्होंने मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार को भी होली की शुभकामनाएं दीं.
तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे कोरोना हो गया है. उन्होंने कहा कि ''होली मनाने से थोड़े ही कोरोना फैलता है. दरअसल, बीजेपी के नेता कोरोना के बहाने जनता से दूर होने का काम कर रहे हैं. होली भारत की परंपराओं में से एक है. जिसको हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जाति के लोग मनाते हैं. लेकिन बीजेपी सिर्फ कोरोना के बहाने लोगों से दूरी बनाने का काम कर रही है. बीजेपी के नेता जनता के बीच ना जाकर सिर्फ पॉलिटिक्स करते हैं. इसलिए ये लोग कहते हैं कि होली नहीं खेलेंगे. बीजेपी के नेता कोरोना से डरे हुए हैं इसलिए होली नहीं खेल रहे.''
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होली की शुभकामनाएं देते हुए तेजप्रताप ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की. बिहार के लोगों को जारी अपने संदेश में उन्होंने प्रदेश को विकसित बनाने का आह्वान किया. पत्रकारों ने जब पुष्पम प्रिया चौधरी के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तो तेजस्वी है. जो बिहार में रहेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा ना कि लंदन में रहने वाला. तेजप्रताप मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से भी बचते दिखे. सिर्फ इतना कहा कि उन्हें बिहार की चिंता है. आज होली है होली खेलिए.
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)