पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जेल में बंद हैं और बाहर उनके छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह प्रस्ताव मेरा नहीं आम जनता का है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हो.


भाई वीरेंद्र ने कहा, ''देखिए ये केवल हमारा ही प्रस्ताव नहीं है ये आम जनता का प्रस्ताव है. हर व्यक्ति चाहे वो विधायक हो, सांसद हो या पार्टी का कार्यकर्ता सबकी चाहत है लालू यादव के निर्देशन में तेजस्वी यादव के हाथों में कमान हो.''


आम जनता की आवाज तेजस्वी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष


उन्होंने कहा, ''देखिए, हम इस बात को नहीं कह सकते कि ये चाहत लालू जी रखते हैं या नहीं या उनका क्या विचार है लेकिन आम जनता की आवाज आ गई है कि तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंप देना चाहिए और उनपर लालू जी का आशीर्वाद बना रहेगा.''


भाई वीरेंद्र ने कहा, ''ये कोई पारिवारिक पार्टी नहीं है. हमने आरजेडी को अपने खून पसीने से सींचा है तो ये कौन कहता है. बहुत लोग कहते हैं तो कहते रहें. नेता हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव उनके अलावा कोई नेता नही है. लालू प्रसाद यादव का अगर कोई धरोहर है तो वो हैं तेजस्वी प्रसाद यादव.''


उन्होंने कहा कि उनके इस प्रस्ताव पर सभी विधायक साथ हैं. पार्टी के 79 विधायक हैं और सभी उनके समर्थन में खड़े हैं. हमने आम आवाम की आवाज को उठाया है और जब पार्टी की मीटिंग होगी तो हम इस प्रस्ताव को रखेंगे.


हालांकि, आरजेडी के बड़े नेता भाई वीरेंद्र के इस प्रस्ताव पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जबकि विपक्षी पार्टी के नेता लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार हमलावर हैं. इस प्रस्ताव को लेकर जेडीयू के नेता संजय सिंह ने लालू परिवार पर निशाना साधा.


जेडीयू ने बोला हमला


संजय सिंह ने कहा, ''तेजस्वी यादव जी लोकसभा में मिली करारी हार के बाद जो मानसून सत्र चल रहा था उसमें दो दिन ही मात्र एक दो घंटे के लिए सदन पहुंचे. वह प्रतिपक्ष के नेता हैं उनका दायित्व है वो एक संवैधानिक पद पर हैं लेकिन वो दिल्ली में जमे रहे और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं और कुछ विधायकों से बयान भी दिलवा रहे हैं तो लालू जी खुद पुराने खिलाड़ी रहे हैं उनको मालूम है कि जिस दिन वो तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करेंगे तो जो हाल मुलायम सिंह यादव का हुआ है वहीं हाल इनका भी होगा इसलिए ये तय है कि कभी भी लालू जी तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नही बनाने वाले हैं, इतना जो नाटक रचा गया ये तेजस्वी यादव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए किया गया.''


जेडीयू नेता ने कहा कि ये तो पहले से तय था तेजस्वी खुद कुछ विधायकों से इसपर बयान दिला रहे हैं और प्रस्ताव भी करवा रहे हैं कि इन्हें ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. ये सब पहले से तय था. लेकिन, आरजेडी में महाभारत छिड़ा हुआ है कुर्सी के लिए तो जिस घर में महाभारत छिड़ जाए तो उस घर का अंत बहुत ही खराब होता है. आरजेडी आने वाले दिनों में खंड खंड में विभाजित हो जायेगा, एक का नेतृत्व मीसा भारती करेंगी तो एक का तेजप्रताप और एक का तेजस्वी यादव जी करेंगे और एक का नेतृत्व खुद राबड़ी देवी जी करेंगी.


उन्होंने कहा कि हम तो पहले से ही इस बात को कहते आ रहे हैं कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते है लेकिन लालू यादव को तेजस्वी यादव जिन्दा रहते मारना चाहते हैं.


बिहार: तेजस्वी यादव राजनीति से नदारद, आरजेडी नेताओं में संशय