इलाहाबाद: संगम नगरी इलाहाबाद में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और यहाँ मार्च महीने में ही पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले चौबीस घंटों में इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
न्यूनतम तापमान अब भी 43 डिग्री के आसपास
इलाहाबाद में मार्च महीने में इतना तापमान इससे पहले साल 1973 में रिकॉर्ड किया गया था. यह लगातार दूसरा दिन है, जब इलाहाबाद में तापमान ने बयालीस डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि न्यूनतम तापमान अब भी 43 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.
सूरज की इस तपिश और मौसम के बदले हुए मिजाज ने इलाहाबाद के लोगों को मार्च महीने में ही बेहाल करके रख दिया है. हालात यह है कि मार्च महीने में ही यहां दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है. सूरज के तीखे तेवर और लू जैसी चलने वाली गर्म हवाओं के बीच पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने इलाहाबाद के जन- जीवन को पूरी तरह अस्त- व्यस्त कर दिया है.
मार्च में ही तापमान 42 डिग्री का आंकड़ा पार
लोगों का मानना है कि जब मार्च में ही तापमान 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है, तो मई जून में आखिर क्या होगा. रिकॉर्डतोड़ गर्मी की वजह से अभी से तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
पीआर कंपनी चलाने वाले मनोज कुमार तिवारी, सरकारी कर्मचारी महेश कुमार, वकील अंकित मिश्र और छात्र अनवर खान जैसे तमाम शहरियों का कहना है कि उन्होंने मार्च महीने में इससे पहले इतनी गर्मी कभी नहीं देखी.