लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने दो व्यापारियों की उनकी दुकान पर हत्या कर दी. कौधौर बाजार में व्यापारी भाइयों की हत्या के बाद स्थिति तनवापूर्ण हो गई है. परिवार के सदस्यों और व्यापारियों ने राज्य में खराब कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर बैठकर यातायात को रोका. शहर में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.

जिलाधिकारी शंभु कुमार सहित जिले के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को मारे गए दोनों व्यापारियों के परिवार से बात करने के लिए भीड़ के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा. नाराज लोगों द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की वजह से उन्हें वहां से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा.

जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाजार में कैंपिंग कर रहे हैं. राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वे नाराज भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. मृतकों के परिवार के सदस्य दोनों भाइयों- श्याम सुंदर और श्याम मूरत के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वे यह भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री घटना स्थल का दौरा करें.

पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और क्षेत्र के विधायक संगम लाल गुप्ता नाराज लोगों को शांत करान में असफल रहे. नाराज लोगों ने बाजार की तरफ जाने वाली सड़कों को जाम कर दिया है.