मुरादाबाद पुलिस के हाथ लगी है बड़ी सफलता. पुलिस ने लश्कर के आतंकी और गोधरा कांड में आरोपी रह चुके फरहान अहमद अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से जाली पासपोर्ट भी बरामद किया है. 2007 में फरहान को गिरफ्तार किया गया था जबकि 2009 में वह छूट गया था.
फिलहाल वह अपनी पहचान छुपा कर किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने कहा है कि अभी उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस को पड़ताल में चला चला कि फरहान ने अहमदाबाद के रहने वाले शाहिद अहमद के साथ कुवैत में आरएसएस, विहिप और बजरंग दल के बड़े नेताओं के कत्ल की साजिश रची थी. ये दोनों दिल्ली में हथियारों के साथ पकड़े गए थे और पोटा के तहत इन लोगों को सजा भी सुनाई गई थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरहान के पास से जाली पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आदि बरामद किए हैं. एबीपी न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उससे मुगलपुरा थाने में पूछताछ कर रही है.
मुरादाबाद से लश्कर आतंकी फरहान गिरफ्तार, गोधरा कांड में भी था आरोपी
एबीपी न्यूज़ संवाददाता
Updated at:
27 Oct 2017 10:35 AM (IST)
मुरादाबाद पुलिस के हाथ लगी है बड़ी सफलता. पुलिस ने लश्कर के आतंकी और गोधरा कांड में आरोपी रह चुके फरहान अहमद अली को गिरफ्तार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -