इलाहाबाद: प्रयाग में जनवरी, 2019 में लगने जा रहे कुंभ मेले में योगदान करने की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) संगम नगरी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों के कोच में सुधार कर उनका सौंदर्यीकरण कर रहा है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एनसीआर इलाहाबाद और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच को कुंभ 2019 की थीम पर विकसित कर रहा है.
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शनिवार को इलाहाबाद जंक्शन पर कुंभ थीम पर विकसित प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच को देखा.
'कुंभ थीम' वाले इस नए कोच को प्रयागराज एक्सप्रेस में लगाया जाएगा और इसका लक्ष्य कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्रदान करना है. इस कोच में एक तरफ कुंभ 2019 का लोगो और मंदिरों व मेला क्षेत्र में बसाई जाने वाली टेंट सिटी की खूबसूरत तस्वीरें बनाई गई हैं.
इसके अलावा, इसमें कुंभ मेला क्षेत्र के रात्रिकालीन मनोरम दृश्य को भी चित्रित किया गया है.
इस अवसर पर महाप्रबंधक चौधरी ने कहा, “कुंभ की थीम के मुताबिक अन्य कोचों को जल्द से जल्द अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए हैं. कुंभ 2019 के दौरान यात्रियों को सुखद, आरामदायक और स्वच्छतायुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने में यह कोच निश्चित रूप से सहायक होगा.