यूपी का वो कॉलेज जहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी पढ़ाई
बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी के डीएवी कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान है जहां से देश के राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री दोनों ने डिग्री हासिल की. आने वाले दिनों में इस संयोग को जनरल नॉलेज की किताबों में भी शुमार किया जा सकता है.
![यूपी का वो कॉलेज जहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी पढ़ाई The college of UP from where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee had done his graduation यूपी का वो कॉलेज जहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी पढ़ाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/25100741/atal_bihari_vajpayee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 24 घंटों से बेहद नाज़ुक है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार देर रात से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. किडनी और यूरिन पाइप में संक्रमण की शिकायत के बाद 11 जून से वह एम्स में भर्ती हैं लेकिन बीती रात उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है. अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व हमेशा ही दूसरों पर छाप छोड़ने वाला था.
बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी के डीएवी कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान है जहां से देश के राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री दोनों ने डिग्री हासिल की. आने वाले दिनों में इस संयोग को जनरल नॉलेज की किताबों में भी शुमार किया जा सकता है.
2 साल का हुआ करता था ग्रेजुएशन कोर्स
कानपुर के डीएवी कॉलेज से रामनाथ कोविंद ने बीकॉम किया और फिर एलएलबी की परीक्षा पास की. उन दिनों ग्रेजुएशन का कोर्स दो साल का हुआ करता था. डीएवी कॉलेज के एडमिशन रजिस्टर पर अब भी उनका नाम लिखा है. ये बड़ा अजीब संयोग है कि डीएवी कॉलेज से ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी पढ़ाई की है.
डीएवी कॉलेज के टॉपर थे अटल बिहारी वाजपेयी
साल 1946 में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से कानून की भी पढ़ाई की. दिलचस्प बात ये है कि वाजपेयी के पिता भी कॉलेज में साथ ही पढ़ा करते थे. डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में बोर्ड पर अब भी वाजपेयी का नाम लिखा हुआ है. उनके ज़माने में ये कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़ा था. अब यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय का हिस्सा है.
डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी लड़के-लड़कियां अटल जी को जानते थे. उनकी कविताएं और उनके भाषण की बड़ी चर्चा हुआ करती थी, वे संघ के सक्रिय सदस्य थे. वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संकोची स्वभाव के थे. वे चुपचाप क्लास में आते और पढ़ाई के बाद चले जाते थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)