देश फतवे से नहीं, बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगाः योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि इस देश को हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बाबा भीमराव अंबेडकर और महापुरुषों ने जो संविधान दिया है इसे उस संविधान से संचालित किए जाने की आवश्यकता है. ये देश किसी फतवे से संचालित नहीं होगा. जिस फतवे के आधार पर कुछ लोग संचालित करना चाहते हैं.
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्नाथ के श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक संत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा धर्म तब सुरक्षित होगा, जब हमारा देश सुरक्षित होगा. हमारा ये भारत, भारत की सुरक्षा, भारत की समृद्धि और सुरक्षा. यही हमारा राष्ट्र धर्म होना चाहिए.
गोरक्षपीठ के आचार्यों ने हमेशा इसी बात की प्रेरणा दी. इस देश को हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बाबा भीमराव अंबेडकर और महापुरुषों ने जो संविधान दिया है इसे उस संविधान से संचालित किए जाने की आवश्यकता है. ये देश किसी फतवे से संचालित नहीं होगा. जिस फतवे के आधार पर कुछ लोग संचालित करना चाहते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देश की व्यवस्था को हम संविधान के माध्यम से हम समृद्धि की ओर अग्रसित करें. हम सभी के लिए लक्ष्य पहले से तय होना चाहिए. हम स्वयं की सुरक्षा और समृद्धि की सुरक्षा करना चाहते हैं तो हमें भारत की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए. भारत की सुरक्षा भारत के संविधान के अनुसार चलाने से होगा. हर प्रकार की समस्या का संविधान हर प्रकार की सुरक्षा की क्षमता रखता है. संविधान के दायरे में रहकर हम देश का उत्थान और लोगों का सम्मान कर सकते हैं.