गोरखपुर: भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां राप्‍ती नदी में 25 अगस्‍त को विसर्जित होंगी. इसके पूर्व ''अटल अस्थि कलश यात्रा'' निकाली जाएगी. इस मौके पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 16 अगस्‍त को निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्‍कार के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश की 100 नदियों में उनकी अस्थियों के विसर्जन की घोषणा की थी.


बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर, बस्‍ती और आजमगढ़ के लिए लखनऊ से 24 अगस्‍त को सुबह 10 बजे अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी. रास्‍तें में यात्रा का पुष्‍पांजलि अर्पित कर उसका स्‍वागत होगा. पहली यात्रा गोरखपुर मंडल के लिए 24 अगस्‍त को सुबह 10 बजे चलकर फैजाबाद, बस्‍ती होते हुए गोरखपुर के सहजनवां पहुंचेगी. यहां से ये यात्रा कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएगी. यहां पर स्‍थानीय लोग यात्रा का पुष्‍पार्चन कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देंगे.


उसके बाद यात्रा सुकरौली, हाटा, कुशीनगर, कसया, रामजानकीनगर होते हुए पडरौना पहुंचेगी. वहां से खड्डा, सिसवा होते हुए महराजगंज आएगी. यहां पर यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. 25 अगस्‍त की सुबह पुनः 10 बजे यात्रा प्रारम्‍भ होगी. यहां से शिकारपुर, परतावल, श्‍यामदेउरवां, भटहट, बदगदही, गुलरिहा, झुंगिया बाजार, मेडिकल कालेज रोड, असुरन चौक, गोलघर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. यहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सम्मिलित होंगे. उसके बाद अस्थि कलश यात्रा विसर्जन के लिए राप्‍ती नदी के राजघाट तट पर पहुंचेगी.


अटल अस्थि कलश यात्रा में गोरखपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, बस्‍ती में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और आजमगढ़ में केन्‍द्रीय रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा शामिल होंगे. गोरखपुर यात्रा के प्रमुख भाजपा के प्रमुख क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय, आजमगढ़ यात्रा के प्रमुख क्षेत्रीय मंत्री देवन्‍द्र यादव और बस्‍ती यात्रा के प्रमुख क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमचंद्र मिश्रा होंगे. तीनों प्रमुखों को अटल अस्थि कलाश यात्रा की व्‍यवस्‍था और संचालन की जिम्‍मेदारी का निर्वहन करेंगे.