नई दिल्ली: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज मंदिर परिसर के अंदर ही निकाली जाएगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जुलूस निकालने पर गुजरात हाईकोर्ट की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के अंदर ही भगवान की रथयात्रा निकालने का फैसला किया है. भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, महंत दिलीप दासजी महाराज ने कहा कि 143वीं रथ यात्रा उसके सामान्य मार्ग पर नहीं निकाली जाएगी.


कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरा के मद्देनजर गुजरात हाईकोर्ट ने रथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसलिए रथयात्रा को छोटे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बड़े पैमाने पर रथयात्रा न निकालकर केवल मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी और और सभी अनुष्ठान विधिपूर्वक किए जाएंगे.


वहीं ओड़िशा के मशहूर पुरी रथ यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पुरी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस जांच अभियान शुरू किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव होगी, तभी वह यात्रा में भाग ले पाएंगे.


रथ यात्रा में तीन रथ शामिल हैं- भगवान जगन्नाथ की नंदीघोष, भगवान बलभद्र की तालध्वज और देवी सुभद्रा की दर्पदलन. 500 से अधिक लोगों को एक रथ खींचने की अनुमति नहीं है. जिनमें सेवक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं और इसलिए, प्रशासन को तीन रथों को खींचने के लिए 1,500 लोगों की आवश्यकता है.


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कम से कम 1,500 लोगों से नमूने एकत्र करने होंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे तक जांच करानी होगी क्योंकि रथ खींचने का काम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.’’


यह भी पढ़ेंः

SC ने पुरी की भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर लगी रोक हटाई, यात्रा के दौरान शहर में लगेगा कर्फ्यू


कोरोना टेस्टिंग के मामले में तमिलनाडु नंबर 1, जानिए दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश कौन से पायदान पर हैं