मथुरा: रियल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस-13’ के ‘‘बेड फ्रेण्ड फॉर एवर’’ कॉन्सेप्ट के विरोध में उठ रही लहर अब मथुरा तक पहुंच गई है जहां के अध्यात्म रक्षा मंच एवं युवा ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं ने इसे हिन्दू धर्म-संस्कृति पर हमला बताते हुए शो पर रोक लगाए जाने की मांग की है. अध्यात्म रक्षा मंच एवं युवा ब्राह्मण सभा ने शो बंद न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
शुक्रवार को वृन्दावन के राधासनेह बिहारी मंदिर में संपन्न हुई बैठक में शो के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए साधु-संतों ने इसे तुरंत बंद करने की मांग की. अखाड़ा परिषद ने भी इसका विरोध किया है.
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी और उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ट ने इस शो को देश की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया. महंत राधामोहन दास, महंत रामजीवन दास, महंत सतगुरु दास, आचार्य वल्लभ दास आदि ने भी शो पर रोक लगाने की मांग की.
उधर, सनातन संस्कार धाम में आयोजित उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक में भी बिग बॉस शो का विरोध किया गया. महासभा के राष्ट्रीय सचिव पंडित रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री पंडित आशीष चतुर्वेदी ने शो की निंदा करते हुए रोक लगाए जाने की मांग की.
युवा ब्राह्मण महासभा ने शो बंद न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
बताया जा रहा है कि शो में ‘‘बेड फ्रेंड फॉर एवर’’ कॉन्सेप्ट की वजह से लड़कियों को लड़कों के साथ बेड साझा करना था. इसी कॉन्सेप्ट की वजह से शो का प्रसारण बंद करने की मांग हो रही है.
बता दें कि गाजियाबाद से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखा है. खत लिख कर नंदकिशोर गुर्जर ने 'बिग बॉस' के सीजन 13 के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि 'बिग बॉस' के जरिए अश्लीलता फूहड़ता और सामाजिक समरसता नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस सीजन-13' का प्रसारण किया जा रहा है.
खत लिखते हुए बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा है, '' महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस सीजन-13' कार्यक्रम का प्रसारण प्राइमटाइम के स्लॉट में किया जा रहा है. जिसके कंटेंट में बेहद ही अश्लीलता और फूहड़ता का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है. इस शो की स्थिति यह है कि इसे घरेलू माहौल में देखना तक मुश्किल है. साथ ही कार्यक्रम का कंटेंट इस प्रकार तैयार किया गया है कि जिससे देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक, पारंपरिक सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके.
पिथौरागढ़-हिंडन के बीच हवाई सेवा शुरू, जानें फ्लाइट शेड्यूल, किराए से लेकर सबकुछ
रायबरेली में लगेगी यूपी कांग्रेस की नई टीम के लिए पाठशाला, प्रियंका सिखाएंगी राजनीति के गुर
यूपी: गिरिराज सिंह बोले- देश में चीन की तर्ज पर बने जनसंख्या नियंत्रण कानून