लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे देश की भावना है कि अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर बने. प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, धर्मार्थ विभाग और हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, ''चाहे सरकार हो या कोई भी संस्था हो, सभी को जनभावनाओं का आदर करना चाहिये. आज पूरे देश की जनभावना यह है कि मंदिर का निर्माण अतिशीघ्र होना चाहिये.''
उन्होंने दावा किया ‘‘पूरे विश्व की नजरें अयोध्या पर लगी हैं और निश्चित रूप से, जैसे ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा, अयोध्या का पूर्व गौरवशाली इतिहास पुन:स्थापित होगा.’’
चौधरी ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि मंदिर निर्माण होने के बाद लाखों की तादाद में पर्यटक यहां आयेंगे और पर्यटन को जबर्दस्त बढ़ावा मिलेगा.'
बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं अयोध्या में राम मंदिर को लेकर राजनीति तेज होने लगी है. राम मंदिर पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की बात कहने वाले बीजेपी नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि हिंदू एक हो जाएं तो मंदिर का निर्माण कोई नहीं रोक सकता.
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने बयान से यूटर्न लेते हुए कहा है कि जब तक मंदिर नहीं बनता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. मौर्य ने पहले कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.