मथुरा: काव्यांजलि में होगा अटल बिहारी वाजपेयी की आवाज में रिकॉर्ड की गईं कविताओं का पाठ
प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी सोमवार को एक साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पार्टी देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उनकी कविताओं पर आधारित काव्यांजलि नामक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.
प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी सोमवार को एक साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की आवाज में रिकॉर्ड की गईं कविताओं का पाठ होगा. ये कविताएं पार्टी द्वारा सभी इकाइयों को उपलब्ध करा दी गई हैं. कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. जिले में मथुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम संयोजक ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा होंगे.
इस दौरान कवि सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा. इनमें कवियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गईं कविताओं का भी पाठ किया जाएगा.