गोरखपुरः सीएम सिटी में चोरों के हौसले बुलंद है. इस बार चोरों ने इंश्‍योरेंस कंपनी के गेट और आलमारी का ताला तोड़कर 3.41 लाख रुपए नकद और 1.70 लाख रुपए के चेक पर हाथ साफ कर दिया. इंश्‍योरेंस कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्‍यम से चोरों की तलाश में जुटी है.


गोरखपुर कैंट इलाके के बेतियाहाता स्थित नेशनल इंश्योरेंश कंपनी की आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने कैश बाक्स चुरा लिया. मैनेजर के मुताबिक कैश बाक्स में 3,40,732 रुपए नकद और 1.70 लाख का चेक था. मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेतियाहाता मोहल्‍ले में नेशनल इंश्योरेंस का कार्यालय है. बेलीपार इलाके के मेहरौली गांव निवासी वर्तमान में तारामंडल में रहने वाले प्रभुनाथ यहां मैनेजर हैं. कैशियर ईश्वर चंद, चौकीदार एवं सफाईकर्मी गयासुद्दीन, रिकार्ड कीपर विजय कुमार कन्नौजिया समेत यहां कुल 8 कर्मचारी हैं.


मैनेजर के मुताबिक 20 नवंबर की शाम एक दिन का कैश 3,40,732 रूपए नकद और 1.70 लाख का चेक उन्होंने कैशियर के सहयोग से कैश बाक्स में रखकर उसे चौकीदार के माध्यम से आलमारी में रखवा दिया. 21 नवंबर को बारावफात का अवकाश था. 22 नवंबर की सुबह चौकीदार और रिकार्ड कीपर जब कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे तो साइड के गेट का ताला टूटा मिला. उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें दी. मैनेजर मौके पर पहुंचे, तो अंदर आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने कैश बाक्स चुरा लिया था.


उन्होंने कंट्रोल रूम को चोरी की घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. डाग स्क्वायड टीम और फारेंसिक जांच टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस के मुताबिक डॉग स्क्वायड का खोजी कुत्ता कंपनी कार्यालय के अंदर ही घूमकर रह गया. वह बाहर नहीं निकला. कैंट के प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि इंश्‍योरेंस कंपनी में चोरी की जानकारी मिली है.


उन्‍होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मैनेजर ने बताया है कि कार्यालय की एक चाभी उनके पास और एक कैशियर के पास रहती है. कैश बाक्स को रखवाने में चौकीदार और रिकार्ड कीपर की मदद ली जाती थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्‍यम से चोरों की तलाश कर रही है. शीघ्र ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.