पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रा की राजनीति शुरू हो गई है. लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. इसके लिए बाकायदा रथ तैयार किया गया. हालांकि तेजस्वी का रथ ही विवादों में आ गया है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी अप्रैल में गांधी मैदान में होने वाली रैली के लिए बिहार में यात्रा पर निकल रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा, "दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में विकास के नाम पर चुनाव होंगे तो इसका सीधा फायदा बिहारवासियों को मिलेगा. मुझे विश्वास है कि बिहार का चुनाव सिर्फ विकास के एजेंडे पर ही होगा. 21 फरवरी से शुरू हो रही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा का मकसद बिहार को विकास के पहिए से जोड़ना है."
वहीं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी यात्रा पर निकले हुए हैं. कन्हैया सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बिहार के सभी जिलों में रैली कर आम जनता से संवाद कर रहे हैं. हालांकि, कन्हैया की इस यात्रा का जमकर विरोध किया जा रहा है. यहां तक की कई जगह यात्रा पर हमले भी किए गए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने से पहले से यात्रा करते रहे और शासन में आने के बाद भी यात्रा करते रहे हैं. नीतीश का लोगों से संवाद करने का तरीका बेहद फायदेमंद रहा. नीतीश की जल जीवन हरियाली यात्रा हाल ही में खत्म हुई है.
तेजस्वी यादव भी सता से हटने के बाद कई यात्रा पर निकले लेकिन कोई यात्रा पूरी नहीं कर पाए. अब एक बार फिर से वे यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ आरएलएसपी नेता और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी चुनाव से पहले यात्रा पर निकले.
जेडीयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी की यात्रा पर सवाल उठाए हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि "अभी तक तो उनकी कोई यात्रा पूरी नहीं हुई है. जब से नेता प्रतिपक्ष बने हैं, सभी यात्रा इनकी बीच रास्ते मे बंद हो रही हैं. तेजस्वी यादव अब बेरोजगारी यात्रा लेकर निकाल रहे हैं लेकिन वे पहले ये बताएं कि पिछले 15 साल में उन्होंने कितने रोजगार दिए हैं."
चौधरी ने आगे कहा, "आपके शासनकाल में खूब जाति उन्माद हुआ. पहले इन सब चीजों का जवाब दें. चुनाव है तो कई यात्राएं निकलेंगी लेकिन जनता जानती है कि 15 सालों में नीतीश कुमार ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है."
ये भी पढ़ें
नई पार्टी बनाने के सवाल पर बोले प्रशांत किशोर- मैं न किसी के साथ खड़ा हूं और न किसी के विरोध में
जेडीयू ने किया प्रशांत किशोर पर पलटवार, आरसीपी सिंह बोले- नीतीश कुमार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं