एक्सप्रेस-वे घोटाला: 126 करोड़ रुपये के घोटाले में तीसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार
यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता सहित दो लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता सहित दो लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा निशांक शर्मा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे विकास प्राधिकरण में जमीन अधिग्रहण को लेकर हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिल में दाता इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सत्येंद्र चौहान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को दाता इंफ्रास्ट्रक्चर के ही एक अन्य निदेशक रमेश बंसल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यमुना विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वह फिलहाल जेल में हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. इसमें कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. जल्दी ही उनके नाम पता कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.