प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ मेले में लगतार तीसरे दिन भी वर्ल्ड रिकार्ड बना. मेले में एक साथ दस हजार से ज़्यादा सफाई कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर पांच जगहों पर सफाई की. एक साथ दस हजार से ज़्यादा कर्मचारियों ने जब कुंभ में सफाई का काम शुरू किया तो यह वर्ल्ड रिकार्ड बन गया.
आस्था के सबसे बड़े मेले में बने इस अनूठे कीर्तिमान को कुछ ही देर में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिल गई. वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने के लिए संगम पर हुए सफाई अभियान की शुरुआत यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कराई. इस मौके पर उन्होंने भी सफाई कर्मचारियों के साथ तीन मिनट तक झाड़ू लगाकर सफाई की.
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए कर्मचारियों को सिर्फ तीन मिनट तक ही झाड़ू लगानी थी, लेकिन कुंभ में साफ़ -सफाई का यह काम कई घंटों तक चलता रहा. सफाई कर्मचारियों ने अभियान के दौरान हाथ में झाड़ू लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.
मेले में वैसे तो इस बार काफी सफाई रही, लेकिन इस वर्ल्ड रिकार्ड अभियान से पूरा कुंभ क्षेत्र फिर से चमक उठा. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि कुंभ का औपचारिक समापन वैसे तो पांच मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे, लेकिन संगम और आस पास के इलाकों में मेला प्राधिकरण सभी व्यवस्थाएं जून महीने तक जारी रखेगा.
यह लगातार तीसरा दिन है जब कुंभ मेले में वर्ल्ड रिकार्ड बनकर गिनीज बुक में दर्ज हुआ है. अठाइस फरवरी को एक साथ पांच सौ से ज़्यादा शटल बसें एक ही रुट पर चली थीं, जबकि एक मार्च को तकरीबन आठ हजार कलाकारों ने हाथ की छाप से पेंटिंग कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था.
यह तीनों ही रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज हो गए हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर ही चौबीस फरवरी को मेले में पांच स्वच्छता दूतों के पैर धुले थे.