By: मोहम्मद मोईन, एबीपी न्यूज़ | Updated at : 04 Dec 2018 04:02 PM (IST)
प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले में आए कई साधू - संत लोगों के बीच ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले कई सालों से लगातार एक पैरों पर खड़े खड़ेश्वरी बाबा भी इन्हीं में एक हैं. खड़ेश्वरी बाबा पिछले चार सालों में एक पल के लिए भी न तो बैठे हैं और न ही लेटे हैं और पूरे वक्त सिर्फ एक पैर पर ही खड़े रहते हैं. ग़ाज़ियाबाद से आए खड़ेश्वरी बाबा का संकल्प है कि जब तक अयोध्या में भगवान राम और गाज़ियाबाद में भगवान शिव का मंदिर नहीं बनेगा, तब तक वह पूरे वक्त सिर्फ एक पैर पर ही खड़े रहेंगे और इस दौरान अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे.
प्रयागराज के कुंभ मेले में अभी से तमाम ऐसे हठयोगियों ने डेरा जमा लिया है, जो साधना के अनूठे तौर- तरीको के चलते भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. इन्ही हठयोगियों में एक हैं जूना अखाड़े के महंत रूप गिरि जी महाराज. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू होने और ग़ाज़ियाबाद में भगवान शिव के निर्माणाधीन मंदिर का काम पूरा होने के लिए महंत रूपगिरि ने उज्जैन के कुंभ मेले से पहले ही अनूठा संकल्प लिया था. अपने संकल्प के तहत उन्होंने फैसला लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं होगा और गाज़ियाबाद के शिव मंदिर का निर्माण पूरा नहीं होगा, तब तक वह आगे का अपना पूरा जीवन अब खड़े होकर ही बिताएंगे. वह न तो एक पल के लिए बैठेंगे और ना ही कभी लेटेंगे.
अपने गुरु दूधेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी नारायण गिरि के सामने लिए गए इस संकल्प को खड़ेश्वरी बाबा रूप गिरि पिछले तकरीबन चार सालों से लगातार निभा रहे हैं. चौबीसों घंटे वह वह एक झूले पर ही खड़े रहते हैं. झूले पर खड़े होकर ही ईश्वर की आराधना करते हैं, खड़े होकर ही फलाहार लेते हैं और खड़े- खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं. इतना ही नहीं अपने नित्य कर्म भी वह खड़े होकर ही निपटाते हैं. झूले का सहारा वह इसलिए लेते हैं ताकि पूरा जीवन खड़े होकर ही बिताने में शरीर साथ देता रहे. हठयोगी महंत रूप रूप गिरि का कहना है कि अपने शरीर को कष्ट देने का इतना कठिन फैसला उन्होंने मंदिर निर्माण की खातिर लिया हुआ है.
हठयोगी रूपगिरि जी महाराज नागा संयासियों के जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं. धर्मग्रंथों के मुताबिक़ जीवन भर या फिर एक निश्चित अवधि के लिए लगातार खड़े होने का संकल्प करने वाले साधुओं को खड़ेश्वरी कहा जाता है. खड़ेश्वरी होने का संकल्प बेहद कठिन साधना मानी जाती है. एक पल के लिए भी लेटे और बैठे बिना अपना पूरा जीवन खड़े होकर ही बिताने का फैसला लेने वाले महंत रूपगिरि प्रयागराज के कुम्भ मेले में लोगों के ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दूर- दराज से आने वाले श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए ख़ास तौर पर जूना अखाड़े की छावनी में आ रहे हैं.
'अधिकारी को ठोंक लिया करें', कांग्रेस MLA अभिमन्यु पूनिया के बयान पर बवाल, मामला दर्ज
दिल्ली में अजित पवार, एकनाथ शिंदे को BJP से सिग्नल का इंतजार! महाराष्ट्र की 10 बड़ी बातें
Arrah Crime: आरा में युुवक की गोली मार कर हत्या, पटना के बालू कारोबारी की हत्या में था आरोपी
'संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं', शिवसेना नेता अरुण सावंत का पलटवार
पालघर में छात्रों की सेहत से खिलवाड़, दो स्कूलों में पौष्टिक नाश्ते में फफूंद और जीवित लार्वा
दिल्ली में 3220 नए वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
सिख परिवार में पैदा हुए इस लड़के ने एक्टिंग के जुनून में कटवा दिए थे बाल, फिर परिवार ने दे डाली थी ये सजा
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट?
क्यों होती है फूड एलर्जी, क्यों किसी खाने से शरीर में शुरू हो जाती है दिक्कतें