लखनऊ: इस दिवाली अयोध्या में तीन लाख दीये जलाये जायेंगे, ऐसा कर बीजेपी सरकार विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी में है. 6 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ये दिए जलायेंगे. उनके राज में पिछले साल से ही अयोध्या में भव्य दीपावली मनाने की शुरूआत हुई. लंका पर विजय के बाद से ही भगवान राम के लौटने पर अयोध्या में दीवाली मनाने की परंपरा शुरू हुई. पिछले साल की तरह ही इस बार भी पुष्पक विमान से राम और सीता को लाया जाएगा. सरकार की कोशिश अयोध्या में ऐसा माहौल बनाने की है जिसका ज़िक्र रामायण में है.


लगाई जाएगी भगवान राम की 30 फ़ीट ऊंची 3 डी मूर्ति


दीवाली में अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया जायेगा. सरयू नदी किनारे बने घाट दीये की रौशनी से जगमग रहेंगे. भगवान राम की 30 फ़ीट ऊंची 3 डी मूर्ति लगेगी. आकाश में उड़ता जटायु दिखेगा. अयोध्या के सिंहासन पर भरत की ओर से रखी 20 फ़ीट की चरणपादुका भी लोगों को आकर्षित करेगी. लोगों को हनुमान जी के हृदय से रामकथा पार्क में प्रवेश करने का मौक़ा मिलेगा.


लेज़र शो और वाटर शो का भी होगा आयोजन


सरयू नदी किनारे भगवान राम से जुड़ी कहानियां लेज़र शो के ज़रिये दिखाई जायेंगी. इस बार वाटर शो आयोजित तरने का भी फ़ैसला हुआ है. राम की पैड़ी पर तीन मंच बनाये जायेंगे. एक मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके सहयोगी रहेंगे. दूसरा मंच साधु संतों के लिए बनाया जायेगा . तीसरे मंच पर राम, सीता और लक्ष्मण को बैठाया जायेगा.


अयोध्या में इस तरह का आयोजन अब हर साल होगा


यूपी में 14 साल के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. सरकार बनते ही किसी न किसी बहाने अयोध्या की चर्चा होती रहती है. राम मंदिर न सही, दीवाली के बहाने ही बीजेपी ने अपने लोगों को ख़ुश रखने की ठानी है. पिछली बार भी भव्य तरीक़े से दीवाली मनाई गई थी. तब 1 करोड़ 71 लाख दीये जलाए गए थे. लेकिन गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में ये दर्ज नहीं हो पाया. क्योंकि पर्यटन विभाग ने इसके लिए आवेदन करने में देरी कर दी थी. लेकिन इस बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की पूरी तैयारी है. विभाग के अप्रैल मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी कहते हैं अयोध्या में दीवाली को हम सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. इस तरह का आयोजन अब हर साल होगा.