वाराणसी की इस सीट पर पीएम मोदी का असली इम्तिहान!
नई दिल्ली: आखिरकार आज यूपी में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. करीब दो महीने लंबे चले चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. परसों यूपी में आखिरी दौर में 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है.
आज प्रधानमंत्री मोदी, अखिलेश यादव और राहुल ने रैलियां कीं. मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इन नेताओं की मेहनत का नतीजा 11 मार्च को देखने को मिलेगा.
पीएम मोदी का असली इम्तिहान काशी के रण में पीएम मोदी का असली इम्तिहान शहर की दक्षिणी सीट पर है. इस सीट पर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के गुस्से का विष पीकर नीलकंठ तिवारी को उतारा है. नीलकंठ को टिकट देने के लिए बीजेपी ने अपने सात बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काट दिया.
2012 में क्या था इस सीट का गणित 2012 के चुनाव में बीजेपी के श्यामदेव राय चौधरी को 57,868 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार को 44 हजार वोट मिले. तीसरे नंबर पर तब कौमी एकता दल के उम्मीदवार को 20454 वोट मिले थे. एसपी चौथे और बीएसपी यहां पांचवें नंबर रही थी.
इस बार कौमी एकता दल बीएसपी के साथ है तो कांग्रेस-एसपी मिलकर मैदान में हैं. खास बात ये भी है कि तीनों प्रमुख उम्मीदवार ब्राह्नण जाति से हैं. आगे आपको हम 2014 का चुनावी समीकरण भी दिखाएंगे लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीएसपी उम्मीदवारों के दावे देख लीजिए.
इसलिए इतनी मेहनत कर रहे हैं पीएम मोदी इस सीटो को लेकर सबके अपने अपने दावे हैं लेकिन 2014 के चुनाव में मिले वोट तमाम दावों को दाएं बाएं कर देने के लिए काफी हैं क्योंकि तब पीएम मोदी को 98 हजार 58 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे अरविंद केजरीवाल को 48177 वोट मिले थे. यानी मोदी के नाम पर तमाम पुराने समीकरण साफ हो गये थे और 50 हजार वोटों से मोदी को यहीं से बढ़त मिली थी. शायद यही वजह है कि बीजेपी 2014 का नतीजा दोहराने के लिए मोदी से इतना मेहनत करवा रही है.