पटनाः सूबे में संभावित बाढ़ के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी, गंडक, कमला और अन्य नदियों पर प्रस्तावित कटाव निरोधक काम की स्थिति और संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोसी, गंडक, कमला और अन्य नदी बेसिन, सीमावर्ती क्षेत्रों और पिछली बार जहां कटाव हुआ था, उन जगहों पर सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक काम पूरी तत्परता से करें. बाढ़ सुरक्षा से संबंधित सभी पेंडिंग योजनाओं को पूरा करने के लिए नेपाल के भी संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर काम को जल्द पूरा करें.


सीएम नीतीश ने कहा कि संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पहले से ही रखें. तटबंधों के किनारे वृक्षारोपण किया जाएं, इससे तटबंधों को मजूबती मिलेगी साथ ही रिसाव भी नियंत्रित होगा. सभी तटबंधों की महत्त्वपूर्ण जगहों पर बाढ़ संघर्षात्मक सामानों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें, ताकि बाढ़ की स्थिति में निरोधात्मक काम सुचारू रूप से किया जा सके.


मुख्यमंत्री ने बताया कि कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए तटबंधों में स्टील सीट पाइलिंग की जा रही है. इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार हो रहा है. इससे तटबंध को मजबूती मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध और कमला वियर के बाएं और दाएं गाइड-मार्टिन बांध पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें. कोसी बेसिन में प्रस्तावित 22 कामों में से 15 कामों को पूरा करा लिया गया है और बाकी 7 कामों को जल्द पूरा करने के लिए काम में तेजी लाएं.


समीक्षा बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग ने बताया कि कमला वियर के बाएं और दाएं गाइड बांध का ब्रीच क्लोजर-सुरक्षात्मक काम अभी अधूरा है. ऐसा में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर काम को जल्द पूरा करें.


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाल्मिकी नगर स्थित गंडक बैराज का लगातार निरीक्षण किया जाए. अगर बैराज के किसी गेट में कोई समस्या है तो उसे जल्द ठीक किया जाए. इस काम में लगे सभी अधिकारी और इंजीनियर सतर्क रहें. अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाए.


जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि पूर्वी चंपारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड स्लुइस गेट के निर्माण का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने काम को जल्द पूरा करने के साथ ही विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखें ताकि बाढ़ की स्तिथि में भी संचार व्यवस्था पूरी तरह से बहाल रहे. बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी काम किए जाने हैं, एसओपी के अनुसार वे सारी तैयारी की जाएं, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.


यह भी पढ़ें: 


बिहार में राजनीतिक उठापटक, आरजेडी को बड़ा झटका, 5 एमएलसी पार्टी छोड़ जेडीयू में हुए शामिल