अलीगढ़: अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारे जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. SSP आकाश कुलहरि ने बताया कि बुधवार की रात को गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर जलाये जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


उन्होंने कहा कि इनमें से एक को बुधवार रात जबकि दो को गुरुवार को पकड़ा गया. पुतले को गोली मारने की आरोपी ऑल इण्डिया हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पाण्डेय लापता है. उसकी तलाश की जा रही है.


गौरतलब है कि बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पूजा को महात्मा गांधी के कथित पुतले पर लगी बापू की तस्वीर पर गोली मारते और फिर पुतले को जलाते हुए देखा गया. इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


बीजेपी ने संविधान के साथ-साथ मुसलमानों के शरई अधिकारों पर भी चोट की- मदनी


यह वारदात नौरंगाबाद इलाके में हिन्दू महासभा के कार्यालय के बाहर हुई. महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के तौर पर मनाने का पहले ही एलान किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.