लखनऊ: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज इलाक़े में एक जर्जर इमारत गिरने के मामला सामने आया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एक ही दिन में शहर में बारिश की वजह से तीन इमारतें गिरने की घटना हुई है.





मलबे में दबने से साहब उर्फ़ कन्नु और इम्तियाज़ की मौत हुई है. बता दें कि इससे पहले शहर के अमीनाबाद इलाके की बताशे वाली गली में एक मकान गिर गया था. इसके अलावा गणेशगंज में भी इमारत गिरने की खबर आई है. राहत और बचाव का काम चल रहा है.


आज एक दिन में तीन मोहल्लों में जर्जर मकान गिरने से तीन हादसे हुए. गणेशगंज हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई लेकिन मां की जान बच गई. अमीनाबाद भी मकान गिरा लेकिन किसी की जान नहीं गई. हुसैनगंज में भी ऐसा ही हादसा हुआ है. वहां 2 लोगों की जान चली गई. जर्जर मकानों से लोगों को निकालने की मुहिम शुरु हुई है. जर्जर घरों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं.





यूपी इन दिनों भारी बारिश के चपेट में है. चारो तरफ पानी ही पानी. लगातार हो रही बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लखनऊ औऱ राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.





मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. बारिश ने पिछले पांच वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने का अनुमान है. पूर्वाचल में भी भारी बारिश होने की संभावना है.