मुगलसराय: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां किसानों के समर्थन में पुतला फूंक रहे कुछ लोग आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में करीब आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.


दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का पुतला फूंकना चाहा. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब पुतला फूंकने से रोकना चाहा तो दोनों तरफ से धक्का मुक्की और खीचा तानी होने लगी. इसी दौरान किसी ने पुतले में आग लगा दी. जिसकी चपेट में पुलिस कर्मी और कांग्रेसी कार्यकर्ता आ गए.



इस हादसे में किसी का हाथ झुलसा है तो किसी का चेहरा. घायलों को मुगलसराय के सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है.