बर्थडे मनाने जा रहे एम्स के तीन डॉक्टरों की एक्सीडेंट में मौत, चार घायल
रविवार सुबह को आगरा जा रहे एम्स के तीन डॉक्टरों की यमुना एक्सप्रेस पर एक्सीडेंट में मौत हो गई और चार अन्य डॉक्टर घायल हो गए.
नई दिल्ली: रविवार सुबह आगरा जा रहे एम्स के तीन डॉक्टरों की यमुना एक्सप्रेस पर एक्सीडेंट में मौत हो गई और चार अन्य डॉक्टर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर्स एक बर्थडे पार्टी के लिए आगरा जा रहे थे. सुबह 2.30 बजे के आस-पास टोयोटा इनोवा से जा रहे डॉक्टरों की गाड़ी मथुरा जिले के कैती गांव के पास एक मिनी ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी ट्रक 300 मीटर तक खिंचता चला गया. घायलों को गाड़ी में से निकालने में पुलिस को आधा घंटा लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत डॉक्टरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस ने हादसे में मृत डॉक्टरों के परिवारवालों को सूचना दी.
एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के बाद एक बार फिर एक्सप्रेस वे सवालों के घेरे में आ गया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में बैठे सभी सात लोग एम्स के अपातकालीन मेडिसिन विभाग के थे. हर्षवर्धन वानखेड़े नाम के जिस शख्स का जन्मदिन मनाने ये लोग जा रहे थे वो भी गाड़ी में बैठा था और उसकी भी मौत हो गई. इनके अलावा डॉ. यशप्रीत सिंह और डॉ. हिम्बाला नाम के दो अन्य लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई.