बरेली: ईयर फोन और सेल्फी का शौक लोगों की जान ले रहा है. अगर आप भी ईयर फोन लगाकर सफर करते हैं, रोड पार करते है या रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है. यूपी के बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां ईयर फोन लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे तीन दोस्तों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.
ईयरफोन लगा होने की वजह से नहीं सुनाई दिया ट्रेन का हॉर्न
किला के स्वालेनगर में दानिश, शाहिद और राजेंद्र आज सुबह घर से काम पर निकले थे. तीनों दोस्त ईयर फोन लगाए हुए थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई. ट्रेन के ड्राइवर ने तीनों को रेलवे ट्रैक पर देखते ही काफी तेजी से काफी देर तक हॉर्न बजाया लेकिन कान में ईयर फोन लगे होने की वजह से तीनों दोस्तों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. दानिश और शाहिद दोनों के घर आस-पास में है जबकि राजेन्द्र का घर सैदपुर हाकिन्स इलाके में है. दानिश और शाहिद का एक्सीडेंट स्वालेनगर रेलवे क्रासिंग पर हुआ जबकि राजेन्द्र का एक्सीडेंट किला रेलवे क्रासिंग के पास हुआ.
मांझा कारीगर थे दानिश और शाहिद
तीनो के शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया.जिस किसी को भी इस दर्दनाक हादसे की खबर लगी वो मृतको के परिवार को सांत्वना देने पहुमच गया. मौके पर पुलिस भी पहुमच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. ईयर फोन और सेल्फी से अब तक न जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है लेकिन लोग लगातार लापरवाही बरतते है और अपनी जान गवा देते हैं.