बरेली: शहर में एक प्राइवेट मोबाइल फोन कंपनी के खंभे गाड़ रहे तीन मजदूरों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी और दो मजदूर घायल हो गए हैं. विद्युत विभाग की और से ठेकेदारों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. बरेली के 33 /11 केवी स्टेशन हरु नगला के अवर अभियंता मनी राम ने बरेली के थाना बारादरी में दर्ज करायी गयी.


हादसा उस वक्त हुआ जब टेलीकॉम कंपनी का टॉवर लगाते समय लोहे का खम्बा 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से छू गया. खम्बा हाईटेंशन लाइन में छूते ही तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


बारादरी की क्रिस्टल कालोनी में एक कंपनी के टॉवर लगाने और फाइबर केबिल डालने का काम लंबे समय से चल रहा है. करीब पांच मजदूर एक लोहे के खम्बे को पकड़कर टॉवर में लगाने जा रहे थे कि तभी खम्बा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. खम्बा छूते ही तीन मजदूरों की मौत हो गई और मजदूर सड़क पर गिर पड़े.


खुलासाः डबल मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार, दावत के दौरान गोली मारकर उतार दिया था मौत के घाट


रिपोर्ट में कहा है कि क्रिटिकल कालोनी में एक निजी मोबाइल कंपनी के ठेकेदारों द्वारा अनधिकृत रूप से पोल लगाया जा रहा था. पोल लगते समय बिजली का शट डाउन नहीं लिया गया, सुरक्षा के मानकों का प्रयोग नहीं किया गया, जिसके कारण चलती बिजली की लाइन से मजदूर चिपक गये. अवर अभियंता मनी राम ने कंपनी, ठेकेदार विजय शर्मा और वंशीधर कुमार सिंह के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करने के लिये पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


बरेली के एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया कि सुभाष (40), उदय वीर (30) और अनूप (25) की मौके पर ही मौत हो गयी थी, दो मजदूरों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना बारादरी में सम्बंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.


प्रियंका गांधी भी अब कांग्रेस को नहीं बचा पाएंगी, राहुल राजनीति में फ्लॉप हैं- सुरेश राणा


मजदूरों की मौत से पुलिस-प्रसासन में हड़कम्प मच गया. मौके पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, एएसपी अशोक मीणा और बिजली विभाग ले अधिकारी भी पहुंचे. मजदूरों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग ने बताया कि मजदूरों से टॉवर लगवाया जा रहा था लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. सबसे बड़ी लापरवाही ये की हाईटेंशन लाइन के नीचे काम हो रहा था और बिजली विभाग को सूचना तक नहीं दी गई थी.