लखनऊ: बोर्ड परीक्षाओं में योगी सरकार की सख्ती बरकरार है. इसी का असर है कि परीक्षा शुरू हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और करीब तीन लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा छोड़ चुके हैं. यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. तीसरे दिन 12 फरवरी को दसवीं क्लास के दो लाख नौ हजार और बारहवीं क्लास के चौवन हजार तीन सौ छात्रों ने सख्ती के चलते हाथ खड़े कर दिए. तीसरे दिन दोनों ही कक्षाओं में हिन्दी का पेपर था, इससे पहले शुरुआती दो दिनों में करीब 49 हज़ार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक शुरुआती तीन दिनों में 54 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया. सात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि यूपी में सात फरवरी से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं.
यूपी में बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाये गये हैं. प्रदेश में कुल 1314 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 448 केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है.