मिर्जापुर: मिर्जापुर में पंप ठीक करने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है. पंप खराब हो गया था जिसको ठीक करने के लिए एक शख्स कुएं में उतरा था. उसे बचाने के लिए बाकी दो भी कुएं में उतरे लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर इन लोगों की मौत हो गई.
मिर्ज़ापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव में ये हादसा हुआ. तौलन पाल नाम का एक शख्स अपने घर के कुएं में लगे पंप को ठीक करने के लिए नीचे उतरा था लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया.
यूपी: हाथरस में चल रही थी रामलीला, जैसे ही राम ने तोड़ा धनुष, चलने लगीं गोलियां
10 साल के लड़के को दहेज में मिला घोड़ा, कारतूसों की बेल्ट पहन कर गांव में घूमा, वीडियो वायरल
इसको देख कर भुवर पाल उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा लेकिन गैस ने उसे भी चपेट में ले लिया. जब दोनों वापस नहीं लौटे तो अजय पाल उन्हें बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन वह भी लौट नहीं पाया.
इसके बाद संदीप नाम का एक शख्स भी कुएं में उतरने लगा लेकिन गैस को भांप कर वह आधे रास्ते से ही लौट आया और इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया जिसने NDRF की टीम को प्रयागराज से बुलाया है.
डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.