नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को भी यहां तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 कि 56 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला है, जबकि 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट ठीक है.
उन्होंने बताया कि तीन लोगों में 33 वर्षीय युवक सेक्टर-8 का रहने वाला है, जबकि 24 वर्षीय युवती और 33 वर्षीय व्यक्ति दोनों ग्रेटर नोएडा के एडब्लूएचओ सोसाइटी के रहने वाले हैं. तीनों मरीजों को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर में 289 हुई संक्रमितों की संख्या
इन तीन मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है. इनमें से 207 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के शारदा व जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित 13 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. 77 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि पांच लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.