बुलंदशहर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसीम रिजवी की हत्या करने की साजिश के मामले में डी कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं. हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों के परिवारवालों का कहना है कि वे निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में फंसाया जा है. उन्होंने कहा कि हमें ये भी नहीं पता कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. हमें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है.
पुलिस का कहना है कि ये तीनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की डी-कंपनी के लिए काम करते थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आरिफ, अवतार और सलीम नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और गोलियां बरामद की है. पुलिस का कहना है कि हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि साजिश की वजह क्या थी.
बता दें कि इस साल के जनवरी में वसीम रिजवी ने लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दाउद इब्राहिम का कोई आदमी कॉल कर के उन्हें धमका रहा है. इससे पहले रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कहा था कि मदरसों को बंद किया जाना चाहिए क्योंकि यहां पर आतंकी बनते हैं. इन्होंने मांग की थी कि मदरसों को सीबीएसई, आईसीएसई और स्टेट बोर्ड के तहत रजिस्टर किया जाए.