सांपों के जहर की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की कीमत का जहर जब्त
बिहार के अररिया में एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सांपों के जहर की तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सापों के जहर की कीमत करोड़ों में है.
बिहारः अररिया में सीमा सुरक्षा बल यानि एसएसबी की 52वीं बटालियन को तस्करी के मामले में सफलता मिली है. एसएसबी ने करोड़ों के सांपों का दन्तविष बरामद किया है. इसके साथ ही जहर की तस्करी करते तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अररिया में नेपाल सीमा कुवाडी पुरंजन मार्ग पर कोबरा वेनम की तस्करी कर रहे थे. तस्करों ने इस जहर को शीशे के दो जारों में रखा था. सांपों का जहर बंगलादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से तस्करों द्वारा लाया गया था. तस्कर इसे नेपाल ले जाने की फिराक में थे.
एएसबी के कमांडेट ने बताया कि इस विष का उपयोग दवा के रूप में होता है. सापों के जहर से एंटी वेनम बनाया जाता है. इसके साथ ही इस विष का उपयोग कैंसर, पार्किंसन आदि बीमारियों के लिए दवाई बनाने में भी होता है. इसके साथ ही सांप के जहर का इस्तेमाल नशे के रूप में भी हो रहा है. गिरफ्तार किए गए तस्करों को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
बिहारः पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर कांग्रेस ने किया तंज तो बीजेपी ने दिया ये जवाब जब्त किए गए सांपों के जहर की कीमत बाजार में करोड़ों में आंकी गई है. जब्त जहर एक जार में क्रिस्टल साइज में तो वहीं दूसरे जार में तरल रुप में है. हालांकि जब्त किए गए सांपों का जहर तीन किलोग्राम से ज़्यादा है. बता दें कि विष वाले सांपो को पकड़ कर उनके दांतों से विष निकाल दिया जाता है. सांपों को पकड़ने और फिर दांत से जहर निकालने का काम काफी खतरनाक होता है. इसलिए इसकी कीमत भी बहुत होती है. पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर बिहार में सियासत गर्म, सुशील मोदी और तेजस्वी यादव आमने सामने