गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने नंदगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सहेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास से चार किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 6.32 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी प्रदीप शुक्ला ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि नंदगंज थानाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव की टीम बुधवार रात गश्त पर थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर सहेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास दबिश दे तीन तस्करों को चार किलो सौ ग्राम अफीम व तीन मोबाइल के साथ पकड़ा.
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान पश्चिम बंगाल के बंकुरा जिला के ललवा गांव निवासी लखन चौधरी, रामलखन पाल एवं रामदयाल यादव के रूप में हुई है. उनके पास से बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 6.32 लाख रुपए है.
पूछताछ में आरोपी लखन चौधरी ने बताया कि वह काफी समय से पश्चिम बंगाल से अफीम लाकर उत्तर प्रदेश के जिलों में बेचता है. पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम को 15 हजार रुपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.