महोबा में भीषण सड़क हादसा, तीन मजदूरों की मौत; 9 घायल
महोबा में महुआ मोड़ पहुंचने पर डीसीएम का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. तीन महिलाओं की क्रेशर के भारी भरकम सामान में दबकर मौत हो गई.
महोबा: लॉकडाउन के चलते मजदूरो का पलायन जारी है. इस दौरान आए दिन मजदूर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे का है. यहां हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूर महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हुए हैं.
दरअसल, पनवाड़ी इलाके में क्रेशर पार्ट लादकर जा रही डीसीएम में सभी मजदूर दिल्ली से आ रहे थे. सभी मजदूरों को महोबा के पवा गांव जाना था.
महुआ मोड़ पहुंचने पर डीसीएम का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. तीन महिलाएं क्रेशर के भारी भरकम सामान में दबकर मर गई जबकि बाकी मजदूरों को पुलिस ने जेसीबी ओर क्रेन की मदद से बाहर निकाला. 9 मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया है.
5 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को घटना की जानकारी देकर देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते हैं बांदा डीआईजी दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बेहतर इलाज का भरोसा दिया है.